हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम पवई मेँ भव्य झिंजिया जलविहार कार्यक्रम का आयोजन तालाब मेँ किया गया .पूर्व प्रधान रामगोपाल राजपूत ने बताया कि उनके गाँव मेँ यह परम्परा 300 वर्ष पुरानी है .इस कार्यक्रम मेँ समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहता है .गाँव के लोगों द्वारा ही अपनी कला का प्रदर्शन किया जाता है .जिसको देखने के लिऐ दूरदराज से हजारों की संख्या मेँ भीड़ इकट्ठी होती है .