तालाब में डूबने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 27

तालाब में डूबने से बुझ गया दो बहनो के बीच का अकेला चिराग,परिजनों में मचा कोहराम।

बरेली के थाना फतेहगंजपूर्वी अन्तर्गत ग्राम अशोकपुर में रहने बाले अजयपाल का 14 वर्षीय पुत्र शिवम गाँव के बाहर स्थित तालाब की ओर पशु चराने गया था सायँ 4,00 बजे करीब अचानक तेज हवा के झरोखे से पुलिया पर बैठा शिवम गहरे पानी में गिरकर घायल हो गया उठ न पाने की बजह से डूबकर मृत्यु हो गई।घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी होने पर परिजन तालाब की ओर पहुँचे और शिवम को अस्पताल लेकर गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।शिवम फतेहगंजपूर्वी के एक स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था जो दो छोटी वहनों के बीच अकेला चिराग था जो हादसे का शिकार होकर बुझ गया।

Share This Article
Leave a Comment