इंडाली क्रिकेट कप का फाइनल में Jhunjhunu की टीम ने प्रतापपुरा को 5 रन से हराया
झुंझुनू। निकटवर्ती ग्राम इंडाली में 15 दिन चले इंडाली क्रिकेट कप का फाइनल Jhunjhunu की टीम के नाम रहा। फाइनल में Jhunjhunu ने प्रतापपुरा को 5 रन से हराया। पहले खेलते हुए Jhunjhunu ने 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी प्रतापपुरा टीम 12 ओवर में 111 रन ही बना पाई।
फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सर्राफा व्यापारी अभिषेक शर्मा थे। अध्यक्षता गोपाल सिहाग ने की। विजेता झुंझुनू टीम के कप्तान मोहम्मद फारुख को कप और 21 हजार रुपए नकद राशि का पुरस्कार प्रदान किया।
उप विजेता टीम के कप्तान कुलवंत सिंह टॉफी के साथ 11 हजार रुपए की नकद राशि का इनाम दिया गया। तीसरे स्थान पर रही पातुसरी के अजित कड़वासरा को 51 सौ रुपये ट्राफी के साथ प्रदान किए गए।
संयोजक महेश लामोरिया ने बताया कि कप में निकटवर्ती गांवों की 32 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान जयराम शर्मा, बबलू सिंह, प्रभु भालोटिया, राजीव धीवा, सतीश कुमार भांजा, विक्रम सिंह, नीकेन्द्र सिंह, संतु सिंह आदि उपस्थित रहे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Disaster के समय धैर्य रखते हुए बचाव के कार्य करें : कालावत