जिला कटनी – जनपद ढीमरखेड़ा पंचायत के सामने मेन रोड से लगे बाबा मार्केट में चैत्र नवरात्र के शुभअवसर में स्वर्गीय त्रिवेणी ज्योतिषी की स्मृति में त्रिवेणी लोक कल्याण समिति द्वारा राहगीरों के लिए शीतल जल(प्याऊ) का शुभारम्भ किया गया। ज्योतिषी परिवार के एक नन्हे मुन्ने बालक ने राहगीरों को अपने नन्हे प्यारे हाथों से ठंडा जल पिलाया गया एवं तोतली मधुर वाणी से राहगीरों के मन को मोह लिया और छोटे बच्चे को पानी पिलाते देख मोटर साइकिल से आने जाने वाले राहगीरों ने भी गाड़ी रोककर नन्हे मुन्ने बालक के हाथों से ठंडा जल पिया। इस अवसर पर पं0 आदर्श ज्योतिषी, राहुल दुबे, रमेश पांडेय, सतीष ज्योतिषी, अनूप दुबे, पंकज तिवारी, सौरभ गर्ग, जितेंद्र मिश्रा, राहुल पांडेय, राजन बर्मन, मुकेश दुबे सहित काफी सँख्या में लोग उपस्थित रहे.