संजय सोनी-झुंझुनू। जिले में खाजपुर इंडाली रोड पर बीती रात को एक युवक की किसी ने धारदार हथियार से वार कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। लाश पड़ी मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि बाकरा मोड़ निवासी होशियार सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह राजपूत निवासी की चाकू मारकर व गला रेतकर हत्या की गई हैं। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाएं है।
पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि हत्या के कारणों का जल्द ही खुलासा करेंगे। मृतक के भतीजे नरेंद्र कुमार ने बताया कि भाई की शादी में हम सभी लोग बारात में जा रहे थे। मृतक चाचा ने खुद की गाड़ी से बारात में चलने को कहां था। लेकिन उनपर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। उसके बाद उच्चाधिकारियों ने कुछ आरोपितों गिरफ्तार करने का आश्वसान दिया तब जाकर परिजनों को आज गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक विक्रम सिंह विवाहित था और उसके तीन बच्चे भी है। मृतक के भाई पवन सिंह ने थाने में पांच नामजद लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस विभिन्न कोणों को ध्यान में रखकर में जांच में जुटी हुई है।