सुल्तानपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का चला बुलडोजर-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

By
2 Min Read
maxresdefault 24

राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का चला बुलडोजर. सुल्तानपुरी के कई इलाकों में रोहिणी एसडीेएम द्वारा चलाया गया विशेष अभियान.

दिल्ली के सुल्तानपुरी में लगातार फैल रहे अतिक्रमण के जाल के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन के अंतर्गत आने वाले रोहिणी एसडीेएम द्वारा सुल्तान पुरी में बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण को हटवाने का काम किया. रोहिणी एसडीेएम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ इस कार्यवाही से इलाके में हलचल मच गई. इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. इस बारे में जानकारी देते हुए रोहिणी एसडीेएम मीना त्यागी ने बताया कि एमसीडी द्वारा कई बार शिकायत दी गई थी, जिसमें यह बताया गया था कि क्षेत्र में सार्वजनिक प्रोपर्टी पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन से मदद मांगी गई थी, जिसके बाद एसडीेएम रोहिणी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया.
रोहिणी एसडीेएम ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अतिक्रमण को समाप्त किया जा सके. साथ ही उन्होंने बताया कि इस अभियान में विशेष रूप से जो नए अतिक्रमण को रहे हैं उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. इसके अलावा एसडीेएम मीना त्यागी ने लोगों से भी अपील की है कि क्षेत्र के लोग भी इस पर ध्यान दें और अपने आस पास किसी भी तरह का अतिक्रमण ना होने दें ताकि आस पास स्वच्छ वातावरण बना रहे. बहरहाल एसडीेएम की माने तो अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. लिहाजा देखना लाज़मी होगा कि अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का यह अभियान कितना कामयाब हो पाता. क्योंकि हर बार इस तरह की कार्यवाही के बाद तस्वीर जस की तस बनी रहती है.

Share This Article
Leave a Comment