मंडावा। वार्ड नंबर 2 में ब्रह्म बगीचे के पास एक ट्युबवैल का वासर लीक होने के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा। वहीं जलदाय विभाग की अनदेखी से घरों में पीने के पानी का संकट हो गया है।संजय परिहार, पार्षद संदीप परिहार ने बताया कि जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता को भी इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया लेकिन सिर्फ यही जवाब मिलता है ठीक करवाएंगे लेकिन करवाएंगे कब इसका कोई जवाब नहीं मिलता। एक और इस के गर्मी के मौसम में लोगों को पीने को पानी नहीं मिलता दूसरी और रोज हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता है। दुसरी और वार्ड नंबर 3 डुमरा की ढाणी में ट्युबवैल 20 दिन से खराब पड़ा है जिससे भी पेयजल संकट बना हुआ है। लोगों की शिकायत है की जलदाय विभाग को बार-बार शिकायत करने पर भी समय रहते समाधान नहीं किया जा रहा है।
जलदाय विभाग की अनदेखी कहीं पीने को नहीं,कहीं व्यर्थ बह रहा पानी-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
