Lakhpati Bahana Yojana के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
aanchalikkhabre.com Lakhpati Bahana Yojana e1705740825498

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य Lakhpati Bahana Yojana का लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मिले

भितरवार। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय पर शुक्रवार को ग्राम गरीबी उन्मूलन परियोजना एवं Lakhpati Bahana Yojana के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड स्तरीय कार्यालय पर जिला प्रबंधक अमित खरे एवं जिला प्रबंधक जसविंदर कौर के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया।

भितरवार ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण के माध्यम से जिला प्रबंधक जसविंदर कौर ने समूह की चिन्हित उन महिलाओं को Lakhpati Bahana Yojana के तहत प्रशिक्षण दिया जूस विभिन्न समूह के माध्यम से जुड़कर जो हर महीने 70 से 80 हजार और एक लाख रुपए कमा रही है। प्रशिक्षण के माध्यम से श्रीमती कौर ने कहा कि केंद्र सरकार की अभिनव और पहलकारी योजना है जो समूह की महिलाएं दिन-रात मेहनत मजदूरी करके अपनी आय में वृद्धि नहीं कर पा रही हैं उन महिलाओं को अपने सामान ही आय में वृद्धि लायक बनाएं और उन्हें सरकार की इस कल्याणकारी योजना की जानकारी दें।

Lakhpati Bahana Yojana के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Lakhpati Bahana Yojana के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जिससे कि वह भी Lakhpati Bahana Yojana की जो कृषि इकाई और पशुपालन के अलावा लघु कृषि उद्योग की है इनमें से जुड़कर वह अपनी आय में वृद्धि कर सकती हैं। इसी प्रकार ग्राम गरीबी उन्मूलन परियोजना के संबंध में प्रशिक्षण देते हुए जिला प्रबंधक अमित खरे ने बताया कि शान द्वारा जो 17 योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार की संचालित की जा रही है उनके माध्यम से प्रत्येक घर का सर्वे करें उसका नाम और काम इत्यादि अन्य जानकारी के साथ मोबाइल ऐप पर दर्ज करें जिससे कि ग्राम विकास की योजना बनाई जा सके।

Watch Video

किसी व्यक्ति को किस योजना का लाभ दिया जाना है और किस गांव में किस प्रकार का कार्य करने से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आता है। इस दौरान भितरवार ग्रामीण आजीविका मिशन प्रबंधक रघुवीर सिंह धाकड़, सहायक प्रबंधक देवेश मुद्गल, सहायक प्रबंधक गजेंद्र सिंह राणा के द्वारा भी Lakhpati Bahana Yojana और गरीबी उन्मूलन का प्रशिक्षण प्राप्त करने आई समूह की महिला सदस्य दीदीयों को प्रशिक्षण देते हुए दोनों ही योजनाओं की कई बारीकियां बताई गई। इस अवसर पर कार्यालय कर्मचारी रवि, पपेंद्र मौर्य सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Harsi Main Canal टूटने की वजह से किसानो की फसल हुई खराब

Share This Article
Leave a Comment