Lions Club झुंझुनू द्वारा निशुल्क सिलाई मशीन एवम मिठाई पैकेट वितरित किए गए
झुंझुनूं। Lions Club झुंझुनू द्वारा 14 दिसंबर गुरुवार अपराह्न 12:30 वरदान मेडिजिन डॉक्टर जेंन्स क्लीनिक पर स्वर्गीय श्रीमती डॉ कुंदनबाला जैन की पुण्यतिथि पर डॉ.के.बी.जैन फैमिली ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से एवं राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान की अनुशंसा पर 10 जरूरतमंदों को निशुल्क सिलाई मशीन एवम मिठाई पैकेट वितरित किए गए।
इससे पूर्व स्वर्गीय डॉ कुंदन बाला जैन के चित्र पर उपस्थित सभी जन ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं लायन पीएल हलवाई सहित अन्य वक्ताओं ने स्वर्गीय डॉ कुंदन वाला जैन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक पुण्यात्मा थी, हमेशा दीन दुखियों की सेवा मदद करने में स्वर्गीय डॉक्टर जैसी जैन के साथ तन मन धन से सेवा कार्य करती थी।

इस अवसर पर Lions Club अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, उपाध्यक्ष लॉयन डॉ बबीता कुमावत, सचिव लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, जोन चेयरपर्सन लायन एन एस नरूका, स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन नरेंद्र व्यास, संयोजक लायन कैलाश चंद्र टेलर, लायन रमेश चंद जांगिड़, लायन कैलाश चंद सिंघानिया, लायन डॉक्टर उम्मेद सिंह , लायन पी एल हलवाई, एमजेएफ लायन डॉ डी एन तुलस्यान, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन ओमप्रकाश जांगिड़, लायन विश्वनाथ सोनी, एमजेएफ लायन डॉ मुकेश एस मूण्ड, लायन महिपाल सिंह, लायन राम प्रताप कुमावत, लायन कैलाश चंद्र टेलर, ओमप्रकाश मूंड, किशन लाल जांगिड़, वरदान मेडीजन के संचालक शिवचरण हलवाई एवं विपुल हलवाई सहित अन्य जन उपस्थित रहे।
चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढे़ं –Audit Team ने किया निरीक्षण