शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र में Mahashivratri का पावन त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र में Mahashivratri का पावन त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया
Mahashivratri:शिव  शक्ति मंदिर सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र में Mahashivratri का पावन त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया हजारों श्रद्धालुओं ने लंबी  लाइनों में लगकर काफी प्रतीक्षा करने के बाद भोले भंडारी के दर्शन किए एवं पूजा अर्चना की ।
शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र में Mahashivratri का पावन त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया
श्रद्धालुओं के लिए सामक खीर और फलों का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के महासचिव श्री रमेश कुमार  गोयल ने बताया की पूरी व्यवस्था में मंदिर  सदस्यों ,सेवादार सदस्यों और सेक्टर के श्रद्धालुओं ने  भरपूर तन, मन और धन से सहयोग किया ।
शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र में Mahashivratri का पावन त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया
इससे पूर्व  दिनांक 7 मार्च 2024 को पूरे सेक्टर में भोले की बारात पूरे धूम धड़ाके से निकाली गई जिसमें  अघोरियों, भूत प्रेत, गणो ने और श्रद्धालुओं ने नाच गाकर भोले की बारात की शोभा बढ़ाई ।

मंदिर में दिनांक 9 मार्च 2024 को Mahashivratri  विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा

अश्विनी वालिया कुरुक्षेत्र
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment