Blood Donation Camp: किसी अनजान के लिए भी जीवनरक्षक से कम नहीं होते रक्तदाता:राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Blood Donation Camp: किसी अनजान के लिए भी जीवनरक्षक से कम नहीं होते रक्तदाता:राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा
Blood Donation Camp: कुरूक्षेत्र, 27 मार्च सामाजिक संस्था द्वारा रेलवे रोड पर स्थित वात्सल्य वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि रक्तदान महादान है।
Blood Donation Camp: किसी अनजान के लिए भी जीवनरक्षक से कम नहीं होते रक्तदाता:राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा

फिनिक्स क्लब द्वारा Blood Donation Camp आयोजित, राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने की शिरकत

रक्त की पूर्ति केवल रक्तदान से ही की जा सकती है क्योंकि किसी भी फैक्ट्री या कारखाने में रक्त का निर्माण नहीं किया जा सकता इसलिए केवल रक्तदान कर जहां हम रक्त की कमी को पूरा कर सकते हैं, वहीं रक्तदान करके हम किसी अज्ञात के लिए भी जीवन रक्षक बन सकते हैं।
Blood Donation Camp: किसी अनजान के लिए भी जीवनरक्षक से कम नहीं होते रक्तदाता:राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा
उन्होंने आह्वान किया कि प्रत्येक स्वस्थ नागरिक 3 महीने बाद रक्तदान करते रहें। इससे पूर्व वात्सल्य वाटिका में पहुंचने पर फिनिक्स क्लब के सदस्यों ने राज्यमंत्री सुभाष सुधा का स्वागत किया। वात्सल्य वाटिका के संस्थापक संचालक स्वामी हरिओम दास परिव्रजक ने विद्यालय परिसर में चल रही गतिविधियों से राज्य मंत्री सुभाष सुधा को अवगत करवाया। राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से बातचीत भी की।
Blood Donation Camp: किसी अनजान के लिए भी जीवनरक्षक से कम नहीं होते रक्तदाता:राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा
इसके उपरांत उन्होंने फिनिक्स क्लब के प्रधान धीरज गुलाटी के जन्मदिवस की उपलक्ष में आयोजित इस Blood Donation Camp में जहां रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया, वहीं समाजसेवी एवं फिनिक्स क्लब के प्रधान धीरज गुलाटी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दिन और उनके जन्मदिन का केक भी उनके साथ काटा। रक्तदान शिविर में पार्थ ब्लड बैंक की अनुभवी टीम द्वारा लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर में मास्टर जितेंद्र जीतू और मिथुन समाना ने भी अपना योगदान दिया।
Blood Donation Camp: किसी अनजान के लिए भी जीवनरक्षक से कम नहीं होते रक्तदाता:राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा
गौरतलब है कि समाजसेवी धीरज गुलाटी पिछले 11 वर्षों से लगातार अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। Blood Donation Camp में पहुंचे समाजसेवी एवं सीएम एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब, आशीष सभरवाल, सुरेंद्र ढींगरा, सतीश ललित आदि ने कहा कि युवाओं को धीरज गुलाटी से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जन्मदिन पर रक्तदान करना चाहिए।
Blood Donation Camp: किसी अनजान के लिए भी जीवनरक्षक से कम नहीं होते रक्तदाता:राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा

इस मौके पर विजेश एलावादी,  अमित अरोड़ा, दीपक चिब, जितेंद्र मेहता लक्की, देवेन भाटिया, अरुण गुप्ता, राजेश छाबड़ा, अमित गुलाटी, विनीत अग्रवाल, अश्वनी अरोड़ा, विवेक कक्कड़, कीर्ति खोसला, रवि नंदन आहूजा, राजेश छाबड़ा, गौरव पूजानी, अमन गर्ग, राजीव वैद, दिनेश छाबड़ा, रिंकू छाबड़ा, सतपाल खुराना, सौरभ गुलियानी, सुमित अरोड़ा, रिपुदमन कालड़ा, राजिंद्र वर्मा, डॉ. राजेश वधवा, विद्यालय के प्राचार्य गौरव चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a comment