कपिल धाकड़
सीएमएचओ डॉ.पवन जैन ने दिखाई मलेरिया जागरूकता रथ को हरी झंडी
शिवपुरी, 7 अगस्त 2023/ शिवपुरी में मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया व डेंगू के नियंत्रण की दिशा में विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय शिवपुरी से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर द्वारा मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर के निर्देशन में एम्बेड टीम व मलेरिया विभाग के कर्मचारियों के साथ जागरूकता रथ शिवपुरी शहर के स्लम मनियर कालोनी, नवाब साहब रोड एवं वार्ड 13,14,15,16 में पहुंचा जहां टीम द्वारा स्लम एरिया में बुखार के संभावित 8 मरीजों का रक्त परीक्षण कर मलेरिया की जांच की गई और इन सभी के परिणाम निगेटिव पाए गए।
जिला समन्वयक एंबेड परियोजना शिवपुरी दीपक जौहरी द्वारा आमजन को मच्छर से बचाव हेतु मच्छर रोधी साधन जैसे मच्छर दानी, कॉयल, फास्टकार्ड, फुल आस्तीन के कपड़े धुंआ आदि अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ बरसात के दिनो मे मच्छर पैदाइश की संभावनाओं जैसे कबाड़, जल भराव वाले गड्डो को समाप्त करने व पानी को डक्कर रखने की सलाह भी दी गई और चित्रों व गीतों आदि के माध्यम से मच्छरों से बचाव का संदेश आमजनों तक पहुंचाया गया।
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.संजय ऋषिवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर नरेंद्र श्रीवास्तव, जिला एपिडेमियो लोजिस्ट लालजू शाक्य व मलेरिया विभाग के समस्त मैदानी कर्मचारी एवं फैमिली हेल्थ इंडिया की एम्बेड टीम के सदस्य प्रोग्राम एसोसिएट विवेक झा एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर रियाज, पवन, महेश, केशव, हरगोविंद आदि उपस्थित रहे।