Married होने के बावजूद झूठ बोलकर की शादी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Married मुकेश ने पूजा से झूठ बोलकर की शादी
Married मुकेश ने पूजा से झूठ बोलकर की शादी

Married मुकेश ने लखनऊ के राजाजीपुरम की रहने वाली पूजा से झूठ बोलकर शादी की और अब उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है

मलिहाबाद, लखनऊ। एक पीड़िता ने सोमवार शाम को रहीमाबाद थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया है कि सन 2020 में उसके घर एक राज मिस्त्री घर बनाने आया था। उसने बहला फुसलाकर अपने झांसे में लेकर उससे शादी कर ली और अब उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है तब से वह इधर-उधर की ठोकरे खा रही है और आरोपी कोई भी ध्यान उसकी तरफ नहीं दे रहा है। पुलिस ने उसे न्याय दिलाने का अश्वासन दिया है।

Married मुकेश ने लखनऊ की पूजा से झूठ बोलकर की शादी
Married मुकेश ने लखनऊ की पूजा से झूठ बोलकर की शादी

लखनऊ के राजाजीपुरम तालकटोरा की रहने वाली पूजा ने सोमवार को रहीमाबाद पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 4 साल पूर्व उसके घर रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जौरिया गांव निवासी मुकेश राज मिस्त्री घर बनाने के लिए आया था। इस दौरान उसने उसे बहलाना फुसलाना शुरू कर दिया और कहा कि तुम मुझसे शादी कर लो।

पीड़िता ने बताया कि उसने मुकेश से बताया की वह पहले से ही Married है और उसके पति अब इस दुनिया में नहीं है और वह अब दूसरी शादी नहीं करेगी। लेकिन आरोपी मुकेश ने उसे बहला फुसलाकर मंदिर ले जाकर शादी कर ली और अपने घर ले आया। जब वह घर आई तो उसे पता चला कि मुकेश पहले से Married और उसकी एक दूसरी पत्नी भी है और उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता ने इसका विरोध जताया तो आरोपी Married मुकेश उसे धमका कर शांत कर दिया।

पीड़िता के अनुसार मुकेश ने कहा की दो पत्नी है तो क्या हुआ तुम्हें खाना खर्चा और रहना मिलेगा। पीड़िता जैसे तैसे अपना जीवन उसी के घर पर गुजार रही थी लेकिन अब मुकेश ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी मुकेश ने उसकी जमीन भी बिचवा दी और उसे रहीमाबाद में एक छोटा सा प्लाट खरीदवा दिया और उसका पैसा भी नहीं दिया है। करीब 2 लाख रुपए जमीन का बकाया है इस हालत में वह पैसा भरपाई कर पाने में असमर्थ है। पीड़िता ने रहीमाबाद पुलिस को अपनी आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वही रहीमाबाद पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर उसे भरोसा दिलाया है कि उसे न्याय दिलाया जाएगा।

 

संवाददाता, मलीहाबाद

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – UP Board परीक्षाओं को नकल विहीन सकुशल संपन्न करने के लिए बैठक का आयोजन

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment