Chitrakoot News: डीएम चित्रकूट की देख रेख में चल रहे मतदान जागरूकता अभियान

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Chitrakoot News: डीएम चित्रकूट की देख रेख में चल रहे मतदान जागरूकता अभियान
Chitrakoot News। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद एवं मुख्य विकास अधिकारी /नोडल अधिकारी स्वीप अमृतपाल कौर के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 ,मतदान तिथि 20 मई 2024 में जनपद चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं में 70% से अधिक मतदान करने के उद्देश्य से निर्धारित स्वीप कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक दिन भिन्न-भिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली, मेहंदी ,चित्रकला, भाषण, निबंध, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है।
Chitrakoot News: डीएम चित्रकूट की देख रेख में चल रहे मतदान जागरूकता अभियान

DM Chitrakoot  के निर्देशानुसार जिले के विद्यालयों में ज्यादा वोट डलवाने के कार्यक्रम हो रहे

छात्र-छात्राओं के द्वारा कराई जा रही इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के माता-पिता,व घर परिवार के लोगों को जागरूक करना है। छात्र-छात्राएं इन गतिविधियों की चर्चा अपने घरों में अवश्य करेंगे जिससे उनके परिवार के लोगों में मतदान के प्रति अवश्य जागरूकता आएगी,जिससे वे अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 20मई को अपने अपने बुथों में जायेंगे।
Chitrakoot News: डीएम चित्रकूट की देख रेख में चल रहे मतदान जागरूकता अभियान
दिनांक 18अप्रैल 2024 को जे0एम0सिंह बालिका इ0का0कर्वी,श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इ0का0कर्वी,जी0डी0एन0डी0इ0का0 कर्वी,चित्रकूट इ0का0कर्वी,वशिष्ठ नारायण करवरिया महाविद्यालय राजापुर, राजकीय बालिका इ0का0 मानिकपुर एवं दिनाक 19 अप्रैल को राजकीय हाई स्कूल सेमारियचारनदासी,बड़ी मड़ैयन,ददरी ,देशराज सिंह कृषक इ0का0कांडीखेरा,छत्रपति शाहू जी महाराज इ0का0 रगौली,व सी0पी0गौतम महाविद्यालय तेंदुआखुर्द रामनगर के बालक-बालिकाओं ने मेहंदी रंगोली, व पेंटिंग में मतदान तिथि का जिक्र करते हुए मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे हैं।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

        
Share This Article
Leave a comment