Medical Operators Alert: बुधवार को थाना प्रांगण में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के मेडिकल स्टोर संचालकों को बुलाया गया। मीटिंग में थाना प्रभारी जंगशेर सिंह ने स्टोर संचालकों से नशीली दवाइयां की बिक्री पर रोक लगाने को कहा।
थाना प्रभारी ने कहा हर Medical Store पर लगे होने चाहिए सीसीटीवी कैमरे
उन्होंने कहां की नशा देश के नवयुवकों का भविष्य अंधकार की ओर ले जा रहा है। इसलिए कोई भी स्टोर पर नशे के कैप्सूल, टेबलेट और इंजेक्शन नहीं बेचे। पकड़े जाने पर संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएंगी। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी Medical संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी है और उसमें एक महीने का डाटा रहना चाहिए।

उन्हाेंने कहा कि निसिंग क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने मेेें सभी का सहयोग जरूरी है। यदि आप नशा नहीं बेचोगे तो नशे पर लगाम लगाई जा सकती है। एसएचओ जंगशेर सिंह ने कहा कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस की तरफ से पूरे प्रयास किए जा रहे है।
Medical संचालकों को थाना प्रभारी दिए सख्त निर्देश
प्रतिबंधित दवा के उपयोग को रोकने और इस प्रकार के कार्य में लगे लोगों की पहचान करने के लिए भी पुलिस गंभीरता दिखा रही है। Medical दुकान संचालकों के साथ पुलिस ने इस बारे में बैठक की और उनसे विचार विमर्श किया। प्रतिबंधित दवा की उपयोगिता को लेकर सरकार ने स्पष्ट व्यवस्था बनाई है कि डॉक्टर के द्वारा लिखे जाने पर ही इस प्रकार की दवाएं संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

पुलिस ने भी इस दिशा में Medical Store संचालकों को अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंध दवा देने के लिए जो नियम बने हैं, उनका हर हाल में पालन किया जाए। साथ ही बार-बार इस तरह की दवा खरीदने वालों को चिह्नित भी किया जाए।
निसिंग/जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre