मोरटक्का। क्षेत्र ग्राम भोगावां में एक अज्ञात युवक खुद को मिश्रा एच्पी गैस मोरटक्का का कर्मचारी बता कर निरक्षण के नाम पर गैस उपभोक्ताओं से पेसो की वसूल कर रहा था। एक उपभोक्ता द्वारा मोरटक्का एजेंसी कार्यालय पर फ़ोन किया गया। जिसके बाद गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने उस युवक को खोजा। लेकिन वह नही मिला। कर्मचारी जब भोगावां पहुंचे। तो वह युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ दोपहिया से फरार हो गया। आसपास के अन्य गांवों में भी सक्रिय हो सकता है। यह गिरोह, अगर किसी भी उपभोक्ता से कोई व्यक्ति किसी राशि की मांग करता है। तो उपभोक्ता की गैस कनेक्शन डायरी पर अंकित नम्बरों पर उसी समय सूचना दे। गैस एजेंसी संचालक प्रतिक मिश्रा ने गैस कनेक्शन धारियों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की कोई राशि अनजान व्यक्तियों को ना देवे। कोई व्यक्ति अगर इस प्रकार आपके घर आकर पैसे की मांग करता है। तो उसकी सूचना तुरंत मोबाइल नंबर से गैस एजेंसी कार्यालय में देवें।
गैस एजेंसी कर्मचारी बता कर ग्रामो में हो रही वसूली

Leave a comment