संजय सोनी-झुंझुनू। मध्यप्रदेश के सतना जिले में कई स्थानों पर बातों ही बातों में गोलिया दागकर मर्डर करना और लूटना जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले हार्डकोर अपराधी को झुंझुनू पुलिस ने दबोच लिया। यह जानकारी मीडिया को पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गये शातिर अपराधी उज्ज्वल गुप्ता पुत्र चन्द्रशेखर पर 30 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। यह सतना जिले के उमरी पन्नानाका थाना सिविल लाइन का निवासी हैं। इसने 7 जून को सतना के नागोद ढाबा संचालक अंगद प्रसाद जोशी एवं उसकी दोनों पत्नियों चम्पा देवी व माया देवी के किसी बात को लेकर गोलिया मार दी। जिससे चम्पा व माया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा अंगद प्रसाद मौत और जिंदगी के बीच झूल रहा है। एसपी यादव ने बताया कि जिले की सीमा अन्य राज्यों से मिलती है। जिससे अपराधी बचने के लिए अपराध के बाद जिले में शरण लेते है। इस अपराध की सूचना हमें लगी और हमने कोतवाल गोपाल सिंह ढाका के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही शुरू कर दी। जिसमें जिले की नरहड़ दरगाह स्थित झाड़ीवाला बाबा दरगाह के आशीष मंधानी निवासी कोलगंवा जिला सतना को राउंड अप किया जिसने अपराधियों के छिपे होने का सुराग दिया। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी गुप्ता को पकड़ने के लिए पुलिस ने दरगाह के कमरे पर कार्यवाही की तो उसमें दो और शुभम मिश्रा व शेलेन्द्रप्रताप उर्फ शक्तिसिंह निवासी कोलगंवा बड़े अपराधी मिले। ये दोनों ही हार्डकोर है, जिनको सतना पुलिस ने जिला बदर कर रखा है। अप्रेल और मई माह में इन लोगों ने अपराध को इस तरह मजाक बना दिया कि बातों ही बातों में गोलियां चलाना इनका पेशा बन गया। दो माह के दौरान ही छोटी सी उम्र के उज्जवल गुप्ता ने पांच बार गोलियां चलाई है। जिसमें दो की मौत और कई घायल हुए हैं। अपराधियों को सतना पुलिस के हवाले कर दिया है। जो इनसे पूछताछ करेगी। जिसमें कई और मामले खुलने की संभावना है।
दो माह में पांच बार दागी गोलियां,दो महिलाओं की हत्या
