National Pollution Control Day पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
National Pollution Control Day

Pollution Control Day पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए

झुंझुनू। शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाटास ग्राम में महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा National Pollution Control Day पर पर्यावरण को बचाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक से बचाना तथा प्लास्टिक की थैली का उपयोग नहीं करना। कपड़े की थैली का उपयोग करना आदि बच्चों को जागरूकता के बारे में बताया गया।

श्री ओम पेंट्स व कुनाल मार्बल एंड हैंडीक्राफ्ट के प्रोपराइटर पवन कुमावत के सौजन्य से कक्षा प्रथम से आठवीं तक के सभी बच्चों को स्टेशनरी किट एवं स्कूल के सभी बच्चों को चॉकलेट्स तथा Pollution Control Day पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए तथा जागरूकता के लिए रैली भी निकाली गई।

आज के इस विशेष कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिय़ा, ट्रस्टी वीर जाकिर अली सिद्दीकी, एमआईएफ वीर नितिन अग्रवाल, सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, रीजन डायरेक्टर डॉ मनोज सिंह टीकेएन, कोषाध्यक्ष पवन कुमार कुमावत, प्रिंसिपल ओम नारायण, हवा सिंह, शुभकरण, अनीता और स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित था पर्यावरण के बारे में जाकिर अली सिद्दीकी ने तंबाकू गुटखा आदि से परहेज करना तथा कपड़े की थैलियां को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना पॉलीथीन से जहां तक हो बचाना आदि बच्चों को समझाया गया।

Visit our social media

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Twitter:@ Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:Delhi के 12 colleges पूरी तरह किये जायेंगे बंद या सरकार के पास है दूसरा विकल्प

Share This Article
Leave a comment