हुआ यूं कि तीन व्यक्ति सवार प्लेटिना बाइक चालक और मॉडर्न पब्लिक स्कूल पचपकङी के मैजिक के बीच जोरदार टक्कर लगने से हुआ दर्दनाक हादशाह…….बाइक चालक पंप से पेट्रोलियम ले कर निकल रहा था और मॉडर्न पब्लिक स्कूल,पचपकङी के मैजिक भंडार से बच्चों को छोड़ कर लौट रहा था तभी में दोंनो के बीच टक्कर लग……ईलाज के लिए स्थनीय अस्पताल ले जाया गया है,जिन में से बाइक चालक तीनो व्यक्ति में से एक कि हालत गम्भीर,दो की हालत नाजुक।घायल के पूरी तरह से पुष्टि के लिए पचपकङी ओ पी प्रशासन जांच में जुटी.