New Year के स्वागत में काव्य गोष्ठी आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
New Yearके स्वागत में काव्य गोष्ठी आयोजित

संदर्श नवलगढ़ द्वारा यश विला में New Year के स्वागत में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया

झुंझुनू। साहित्यिक व सामाजिक संस्था संदर्श नवलगढ़ द्वारा यश विला में New Year के स्वागत में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जगदीश प्रसाद जांगिड़ ने की। मुख्य अतिथि संत कुमार सारथी व ठाकुर आनन्द सिंह शेखावत रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ संत कुमार सारथी की सरस्वती वंदना से किया गया। उसके पश्चात टी एम त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किए। कवि गोष्ठी में सबसे पहले मुरली मनोहर चोबदार ने अपनी कविता पेश की। इसके पश्चात सौम्या वशिष्ठ ने शानदार गजल प्रस्तुत की।

कवि रमाकांत सोनी ने म्हानै बोलण द्यो सरकार म्हारी भाषा राजस्थानी कविता पेश की। इसी कड़ी में राजेश जैन, जगदीश प्रसाद जांगिड़, रिद्धकरण बासोतिया, डॉ अरविंद वशिष्ठ, सुरेश कुमार जांगिड़ ने अपनी-अपनी रचनाएं पेश की। वैद्य रामकृष्ण शोनक ने आभार व्यक्त किया। संचालन सुरेश कुमार जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर राजकुमार सोनी, रतनलाल नारनोलिया, विकास सैनी सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Covid के नए वेरिएंट को लेकर Medical एवं स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

Share This Article
Leave a Comment