खंडवा में 2 घंटे तेज बारिश सड़कों पर घुटनों तक भरा पानी स्कूल में फंसे 25 बच्चे रेस्क्यू कर निकाला-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 134

खंडवा में 2 घंटे तेज बारिश सड़कों पर घुटनों तक भरा पानी स्कूल में फंसे 25 बच्चे रेस्क्यू कर निकाला-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे

खंडवा में शुक्रवार दोपहर इस सीजन की सबसे तेज बारिश हुई। 2 घंटे में यहां अफरातफरी मच गई। शहर की सड़कों पर 2 से 5 फ़ीट तक पानी भर गया तो वहीं तीन पुलिया अंडरब्रिज पर भी उफान देखने को मिला। इस बीच शहर के घासपुरा क्षेत्र में 2 स्कूलों के करीब 30 बच्चे और टीचर फंस गए। सूचना मिलने पर नगर निगम और पुलिस की टीम ने मौके पर दस्तक दी और इन्हें स्कूल से बाहर निकाला।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और इस बीच खंडवा में तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। शहर के घास पूरा क्षेत्र के उर्दू स्कूल और सरोजिनी नायडू स्कूल के आसपास पानी निकासी की जगह नहीं होने से इन स्कूल के कैंपस में पानी भर गया और यहां शिक्षिकाओं सहित बच्चे फंस गए। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सहित उनकी टीम और शहर कोतवाली टीआई सहित पुलिस बल के अलावा क्षेत्रवासियों ने रेस्क्यू का इन बच्चों को बाहर निकाला करीब 1 घंटे तक

Share This Article
Leave a Comment