स्वतंत्रता दिवस से पहले Har Ghar Tiranga यात्रा कार्यक्रम किया गया आयोजित
यहां पर विद्यार्थियों को अपना संदेश देते हुए पवन मित्तल ने कहा कि सेवा ट्रस्ट यूके इण्डिया ने आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान शुरु किया गया है जिसके अंतर्गत 1000 राष्ट्रीय ध्वज राजकीय प्राथमिक विद्यालय थाना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर, हसाला, माँगाना, भोर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना के
उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है। तिरंगा हमारे देश का गौरव है और हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज और अपने देश के प्रति समर्पित रहना है।
इस Har Ghar Tiranga Yatra अवसर पर अध्यापक नीरज वर्मा व अध्यापिका गीता रानी ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने में विद्यार्थियों का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसके साथ-साथ जहां पर सभी देश वासियो की भागीदारी हो जाती है, वह अभियान अपने-आप सफल होता है।
अध्यापक ईश्वर व राजीव कुमार ने कहा कि हमारे अंदर देशभक्ति की भावना का होना जरूरी है। सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) की को-स्पोंसर डाबर इंडिया लिमिटेड की तरफ से सभी विद्यार्थियो, अध्यापको और स्टाफ को डाबर का रियल जूस, टूथपेस्ट उपहार स्वरूप दिए गए । इस अवसर पर पवन धानिया, उर्मिला देवी वह विद्यालय के सभी बच्चे व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।