सिंगरौली- श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी सीएसआर के तहत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को दिया गया स्कॉलरशिप-आंचलिक ख़बरें-अजय पान्डेय

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 28 at 9.46.25 PM

बैढन श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व मद के तहत श्रीराम कंपनी के फाइनेन्स ट्रांसपोरटर एवं चालकों से जुड़े परिवार लोगो के जरूरतमंद छात्र – छात्राओं को जिसमें कक्षा 7 वीं से लेकर 12वीं तक 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान 100 से अधिक छात्र- छात्राओं को 2000/- रुपये से लेकर 3500/- रुपये का स्कालरशिप के साथ प्रमाण – पत्र श्रीराम कम्पनी के स्टेट बिजनेस हेड- सूरज सरोगी, रीजनल बिजनेस हेड- पंकज सिंह एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नगर निरीक्षक- अरुण पाण्डेय के द्वारा दिया गया और छात्र-छात्राओं को यह कहा गया यह रुपये आपके बैंक खाता में चार दिवस के अंदर चला जायेगा ।

स्टेट बिजनेस हेड- सूरज सरोगी ने कहा कि पॉलिटेक्निक के लिये 35000/- रुपये एवं डिप्लोमा अध्ययन के लिये ₹15000/- रुपये 70% प्रतिशत से अधिक प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को स्कालरशिप आगे दिया जायेगा ।

वहीं पर सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री पाण्डेय ने कहा कि हमको यह पहली बार पता चला कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड सीएसआर मद जरूरतमंद लोगों के लिये यह सामाजिक कार्य करती है यह बड़ी खुशी की बात है और वही छात्र – छात्राओं को बताया गया पहले से लक्ष्य बनाये और हुये उन तक पहुँचने हेतु अभी से ही अपना – अपना धैय रखकर सामना करे और हार न माने और कठिनाइयां आती-जाती रहेंगी तभी मंजिल तक पहुँचा जा सकता है और धैर्य जरूर रखे ।

उक्त अवसर पर शाखा प्रबंधक सिंगरौली/बैढन एवं श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के समस्त स्टाफ एवं आये हुये भारी संख्या में प्रतिभावान छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a Comment