हमीरपुर-फरियाद लेकर पहुंची महिला पीड़ित को महिला कॉन्स्टेबल ने धुना-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 131

राठ कोतवाली में आला अधिकारियों के जाने के बाद की गई फरियादियों की पिटाई कईयों को भगा दिया बगैर सुनवाई के ही दबंग महिला कॉन्स्टेबल से जान बचाकर भागी फरियादी रोड पर सुनाई आपबीती
मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली का है जहां पर आज डीआईजी दीपक कुमार सिंह बांदा,व मंडला आयुक्त कमिश्नर शरद कुमार सिंह चित्रकूट, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा जनपद हमीरपुर, एडीएम विनय प्रकाश सिंह जनपद हमीरपुर, उप जिला अधिकारी सुरेश कुमार पाल राठ क्षेत्र अधिकारी शुभ सूचित राठ आगामी त्योहारों को लेकर राठ कोतवाली में हिंदू मुस्लिम समुदायों की मीटिंग ले रहे थे उसी दौरान कुछ फरियादी भी आ गए, जिनको बिना कोई सुनवाई किए हुए भगा दिया गया लेकिन एक महिला पीड़ित वहीं पर रुक गई जिसे महिला कॉन्स्टेबल सिपाहियों ने अंदर कमरे में ले जाकर जैसे ही आला अधिकारी कोतवाली से निकल कर गए, पीड़ित महिला की फरियाद सुने बगैर ही जमकर थप्पड़ो की बरसात कर दी, महिला किसी तरह कमरे से अपनी जान बचाकर थाने के बाहर रोड पर भागी और वहां पर चिल्ला चिल्ला कर सबको अपनी आपबीती बताई,

राठ में डी आई जी व कमिश्नर के जाते ही कोतवाली में फरियाद लेकर आई महिला के साथ पुलिसकर्मियों ने की बर्बरता पूर्वक मारपीट। चीखती ,चिल्लाती व रोती बिलखती कोतवाली से निकली महिला ने सड़क पर रो रो कर सुनाई अपनी व्यथा व पुलिस बर्बरता की बात। कोतवाली गेट के सामने हुई सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र। राठ कोतवाली परिसर के अंदर महिला के साथ मारपीट करने के मचा हंगामा। बता दें कि, हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अटगांव निवासी महिला सुमन जो कि, राठ कोतवाली में मौजूद दीपक कुमार डी आई जी चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा को प्रार्थना पत्र देने आए थी। लेकिन कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने महिला को डीआइजी से मिलने ही नही दिया और डी आई जी दीपक कुमार के कोतवाली से निकलने के तुरंत बाद ही महिला पुलिसकर्मियों ने फ़रियादी महिला को अंदर ले जाकर उसके साथ क्रूरता करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों के हांथो जान बचा कर कोतवाली परिसर से भागी पीड़िता ने बताया कि, उसकी भैंस का किसी टैक्टर से एक्सीडेंट हो गया था। जिसमे उसकी भैंस की मौत हो गई थी। बताया कि, वह आरोपी टैक्टर चालक के विरुद्ध तहरीर भी दी लेकिन, कार्यवाही नहीं हुई। जिस वजह से वह राठ कोतवाली में आये डीआइजी बाँदा व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के पास अपनी फरियाद लेकर आई थी। लेकिन यहाँ राठ कोतवाली में में उसका आना ही गुनाह हो गया। पुलिस की पिटाई से पीड़ित महिला काफी दहशत में है।

 

Share This Article
Leave a Comment