मिल्कीपुर खैरपुर के जंगल में गौकशी कर रहे गौ मांस तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग-आंचलिक ख़बरें-राहुल सिंह

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 03 at 10.51.21 AM

👉🏻कटरा पुलिस ने गाय मीट व तराजू बाट औजारों के साथ दो गौ मांस तस्करों को किया गिरफ्तार।
👉🏻तीन गौ मांस तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
शाहजहांपुर/कटरा
राहुल सिंह रिपोटर
मीरानपुर कटरा:: मिल्कीपुर खैरपुर में शारदा नहर किनारे गन्ने के खेत में गौकशी कर रहे गांव के गौ मांस तस्करों के बारे में थानाध्यक्ष जग नारायण पांडेय ने सूचना मिली। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने रविवार की शाम 5:00 बजे गन्ने के खेत को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने घेराबंदी कर गन्ने के खेत में दबिश दी। तो गाय काट कर मीट पॉलिथीन में पैकिंग कर रहे हैं गौ मांस तस्करों ने पुलिस पर दो राउंड फायर किए और फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बच गई। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए तीन गौ मांस तस्कर गन्ने के खेत में भाग कर फरार हो गए। पुलिस ने गांव के वसीम कुरैशी, चांद मियां को मौके पर नाजायज तमंचे सहित पकड़ लिया। वसीम कुरैशी के पास से 315 बोर तमंचा व चांद मियां के पास से 12 बोर नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए मौके पर मिले गौवंश की पशुओं के एक कुंतल से अधिक मीट व काटने के औजार तराजू बरामद कर लिया। पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश गंगवार के द्वारा गौवंश पशुओं के मीट का सैंपल प्रयोगशाला भिजवाया और मीट को मिट्टी में दफन कर पुलिस ने पकड़े गए वसीम कुरैशी चांद मियां कुरैशी से पूछताछ कर उनके फरार तीन साथियों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी। परंतु गांव में भी नहीं मिले समाचार लिखे जाने तक पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर पाई।

Share This Article
Leave a Comment