हमीरपुर-तेज बारिश और हवा से किसानों की 20 बीघा गन्ने की फसल हुयी बरबाद-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 106

-मामला हमीरपुर जिले के चिकासी थाना अन्तर्गत आने वाले गाँव मचहरी का है . जहाँ पर मचहरी गाँव के किसानों ने बताया कुछ दिन पहले तेज बारिश और हवा चलने के कारण उनकी गन्ने की फसल जमीन मेँ गिर गयी है .जिससे किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है .और उन्होने बताया की पूरे गाँव मेँ कई किसानों के गन्ने की फसल बरबाद हो गयी है .जिससे सभी किसान बहूत ही परेशान है .और उन्होने बताया की गन्ने की फसल ही उनका एक मात्र आय का जरिया था .जो की फसल चौपट होने के बाद उन्हे अपना परिवार पालना मुश्किल हो जायेगा .इस बारे मेँ लेखपाल क़ो सूचना देने के बाद भी वह मुआयना करने नही आया.और न ही अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी ने अभी तक मदद का भरोशा दिया है .

अब देखना यह है कि आखिर कौन इन दुखी किसानों के आँसू पौछने आगे आता है और आखिर किसानों क़ो सरकार के द्वारा कोई मदद मिलती है या नही

Share This Article
Leave a Comment