जातीय आधारित जनगणना के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के साथ आने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी -विशेष संवादाता

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 08 23 at 6.28.34 PM

जातीय आधारित जनगणना के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के साथ आने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी -विशेष संवादाता

विशेष संवादाता (आंख)

दिल्ली – राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता इकबाल अहमद युवा राजद नेता मनोज यादव ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहां कि जाति आधारित जनगणना जैसे सामाजिक उत्थान के लिए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कमर कसी और इसे अपने अंजाम तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया और उसी संकल्प के तहत उन्होंने जिस प्रकार बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के तमाम मुख्य विपक्षी दलों एवं सत्ता पक्ष के लोगों को एक साथ लाने का काम किया यह उनके बढ़ते राजनीतिक सोच एवं उनके बढ़ते हुए राजनीतिक कद का परिचायक है। जिस प्रकार आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना की उपयोगिता बताने का काम किया, और प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी से मिलने के बाद जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के अनुरोध के तहत ही वह प्रधानमंत्री से मिलने आए हैं और मिलकर बिहार की विधानसभा के तमाम लोगों की राय को रखा है सचमुच में नेता प्रतिपक्ष के लिए गौरव का विषय है और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं। वही नेता प्रतिपक्ष ने जिस प्रकार कहा की राष्ट्रीय एवं राज्य हित में जब भी जरूरत पड़ेगा वह नीतीश कुमार जी के साथ देने के लिए हमेशा से तैयार रहें और करो ना काल में सरकार के साथ हाथ में हाथ मिलाकर चलने का काम किया है। वाकई नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार देश हित के लिए इतना बड़ा कदम उठाया वह धन्यवाद के पात्र हैं।

Share This Article
Leave a comment