सिंगरौली जिले के खूटार ग्राम पंचायत में इन दिनों ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर कई व्यक्ति ग्रामीण अंचल से आने वाले लोगों को आधार कार्ड के द्वारा पैसे भुगतान करने हेतु एक दुकान संचालित किए हैं ग्राहक सेवा केंद्र में स्थित व्यक्ति लगभग कई सालों से ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बुजुर्गों के पैसे आहर कर उन्हें देने का कार्य कर रहे हैं। तथा जब व्यक्ति पैसे आहरण कर चला जाता है उसके तुरंत बाद ही उसी के खाते से हजारों रुपए की राशि किसी दूसरे खाते में भेज चोरी से उसे ले लिया जाता है।
ऐसा ही एक मामला खूटार बाजार मैं घटित हुआ जहां एक वृद्ध औरत अपने खाते से पैसे आहरण करने हेतु आधार कार्ड केंद्र पर स्थित कर्मचारी से ₹500 अपने खाते से निकालने हेतु आधार कार्ड दिया इसके बाद 500 लेकर वहां से जैसे ही कुछ दूर स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में गई जैसे ही पासबुक प्रिंट कर खाते की बैलेंस को देखना चाहे तो आज के ही दिनांक में ₹20000 बिना वृद्ध औरत की मर्जी के किसी दूसरे खाते में भेजा गया था। जिसे देख वह सदमे मे आ गई। वह वहां स्थिति लोगों की मदद से कर ही स्थित चौकी में शिकायत हेतु गई।
इसके बाद तत्कालीन पुलिस कर्मी को भेजकर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को थाने लाया गया इसके पश्चात मामले में चौकी प्रभारी नीरज सिंह के द्वारा ईस प्रकार ऐसे अवैध गोरखधंधे चलाने वाले संचालकों के ऊपर क्या कार्यवाही करते है।
या फीर हर बार की तरह आपस में समझौता करा कर संचालकों के हौसले को बुलंद करने की कोशिश कर रहे हैं।
सिंगरौली-ग्राहक सेवा केंद्रों में हो रहा फर्जीवड़ा-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय
Leave a Comment
Leave a Comment