Prayagraj Rape Case: बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी ने किया एसडीएम का घेराव

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
IMG 20240426 WA0024 2
Prayagraj News।  कोरांव तहसील पे 26 अप्रैल को भीम आर्मी संगठन के तरफ से 21 तारीख को हुई बहुत ही अमानवीय व मानवता को शर्मशार करने वाली बलात्कार की घटना के खिलाफ एस.डी.एम. कोरांव को ज्ञापन सौंपा।
यह घटना कोरांव क्षेत्र के बड़ोखरा गांव में 21 अप्रैल को तब घटित हुई जब गुड़िया (बदला नाम) पुत्री श्रीपाल शाम को शौच के लिए घर से बाहर जा रही थी घात लगाए दरिंदो ने उसे दबोच लिया और मुंह बाध कर तमंचा दिखा उसकी इज्जत आबरू को शर्मशार कर दिया। बाद में पता चलने पर पिता श्रीपाल दौड़ कर पहुंचे तो दरिंदे भाग निकले, घंटना के अगले दिन पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने थाने पर पहुंचा पुलिस ने तत्काल आनन फानन में FIR तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक घटना के मुख्य आरोपी दरिंदा ठाकुर प्रदीप सिंह(मठल्लू) पुत्र रविंद्र कुमार सिंह को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार तक नही किया है जबकि एक दरिंदे संतोष कोल को गिरफ्तार किया है लेकिन अभी तक Prayagraj Police न उनका चालान किया है ना ही कोई ठोस कदम उठा रही है पुलिस प्रशासन ढिलाही बरत रही है, जिससे पूरे क्षेत्र के दलित समाज और न्याय प्रियलोग के आक्रोषित व दुखी है।

दरिंदो के खिलाफ तत्काल हो कार्यवाही नही तो होगा उग्र आंदोलन – दिनेश चौधरी

ज्ञापन देने मे शामिल सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश चौधरी व भीम आर्मी नेता डा. कमलेश गौतम ने कहा कि हमारे दलित समाज नाबालिक बेटी गुड़िया को जिन दरिंदो उसकी आबरू को लूटा Prayagraj Police अभी तक उनके ऊपर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है  ना कोई विशेष कार्यवाइ हुई है इससे स्पष्ट होता है कि दलित समाज को न्याय दिलाने को दूर बल्कि उस दबंग परिवार के प्रदीप सिंह को गिरफ्तार करने में  हीलाहवाली बरत रही है, ऊपर से  उस उत्पीड़ित व बेबस परिवार को  दबंगों  के द्वारा धमकाया जा रहा है, जिससे हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि श्रीपाल व उनके परिवार को सुरक्षा की गारंटी दिया जाए। परिवार बहन बेटियों के साथ अगर शासन प्रशासन सीघ्र कोई कदम नहीं उठाती तो हम बहुजन समाज के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
IMG 20240426 WA0024 2
आज ज्ञापन देने में भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गौतम,निर्मला कुशवाहा,अभिराजी देवी, एड प्रकाश बाबू,अमित जैसल,शिवम राव,शुशील कुमार,अकाश सिंग,अजय चौधरी,कृष्णकांत,सर्वेश कुमार,दिनेश ठाकरे व विनय चौधरी आदि लोग शामिल रहे।

Prayagraj News: शादी में शामिल होने गए युवक की चाकू मारकर की हत्या

Prayagraj News: शादी में शामिल होने गए युवक की चाकू मारकर की हत्या

Prayagraj Murder।  कोरांव थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव के रितेश मिश्रा पुत्र नितिन मिश्रा की पचेड़ा गांव में चाकू मार कर हत्या कर दी गई है नितिन मिश्रा मारहा मेजा के निवासी थे अपने परिवार सहित मिश्रपुर ससुराल में रहा करते थे कल शाम रितेश अपने कुछ दोस्त अनुराग मिश्र और सुभम के साथ पचेड़ा गांव परिवार के शादी में गया था और रास्ते में अज्जू पांडेय भी मिल गया 2 बजे रात को सुभम ने नितिन को फोन करके बताया की रितेश को सीएचसी कोरांव लाया गया डॉ देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया और रितेश की मौत हो गई सूचना पर Prayagraj Police फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर चीर घर भेज कर जांच पड़ताल में जुटे। कोरांव पुलिस ने कुछ लोगो से पूछ ताछ कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment