Noida News : नोएडा थाना सेक्टर 24 के समीप सेक्टर 52 माता कॉलोनी, गली नंबर 16, गांव होशियारपुर, प्लॉट खसरा नंबर 420 की जमीन पर स्थित घर के मुख्य गेट और दीवार को नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों के कहने पर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने बिना किसी नोटिस के हमारे घर का गेट और दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
नॉएडा सेक्टर 52 में एक गरीब का घर ध्वस्त, भूमाफिआ अथॉरिटी की मिली भगत | Noida News
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के गलत तरीके से आहत मृतक राम सिंह की बेटी और पीड़िता लक्ष्मी सिंह ने बताया “मेरी बूढ़ी मां बिंदु देवी 40 साल से खसरा नंबर 420 की जमीन पर रह रही हैं। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का दावा करते हुए बिना किसी नोटिस के नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के बुलडोजर से गिरा दिया गया, क्योंकि कुछ स्थानीय ग्रामीण नियंत्रणकारी रवैये के साथ हमारी जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते थे और नोएडा अथॉरिटी के उच्च अधिकारियों से मिलीभगत वह ऐसा करवा रहे है । Noida News
न्यायालय वर्तमान में हमारी भूमि खसरा संख्या 420 पर विचार कर रहा है। हम किसी भी कार्यवाही से पूर्व अपनी भूमि के दस्तावेज बार-बार शासन प्रशासन एवं प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर चुके है, लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी दस्तावेजों की अनदेखा कर भूमि पर बने हमारे घर को ध्वस्त कर दिया और वो चाहते है मै यह जमीन भूमफिओ को दे दे इसलिए प्राधिकरण ऐसी कार्यवाही कर रह हैं। Noida News
जमीन की करोड़ों कीमत देख कर भू -माफियाओं की नियत ख़राब | Noida News
पीड़ित का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने दबंगों के कहने पर बिना किसी चेतावनी के दीवार और गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया, जो गलत है। मैंने पहले भी सेक्टर 24 थाने में दबंगों द्वारा गेट और दीवार को हिंसक तरीके से तोड़ने का पुलिस तहने में शिकायत किया था। मैंने महिला आयोग, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से आरोपियों की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। परन्तु उसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया क्योकि प्रशासन को खिलने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है । Noida News
पीड़ित ने दावा किया कि दबंग लोग उस जगह पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं जहाँ हम रहते हैं क्योंकि उस जमीन की कीमत बढ़ रही है। उन्होंने पहले हमारे साथ मारपीट कर दीवार और गेट को तोड़ा था लेकिन अब ताकतवर लोगों ने कुछ बेईमान सरकारी अधिकारियों के साथ गठबंधन कर लिया है और हमारी जमीन को सरकारी संपत्ति के रूप में नामित करके अवैध रूप से कार्य करने का अधिकार हासिल कर लिया है। मै प्रशासन से कहना चाहती हु की जमीन की अच्छे से जाँच करे और यही मै उसकी हक़दार हूँ तो मुझे जमीन का हक़ दे । Noida News
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- Greater Noida : अपार्टमेंट की देखरेख के बहाने हो रहे Scam, हर सोसाइटी के लोग परेशान