सीबीएसई रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमे दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई का रिजल्ट 11 मई को जारी किया जाएगा. लेकिन सीबीएसई के आधिकारिक बयान में ये बताया गया कि सीबीएसई रिजल्ट को लेकर जो पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, वो फेक है.
सीबीएसई रिजल्ट की फेक सूचना :
बताते चलें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से गुरुवार, 11 मई को 10वीं-12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे, इस प्रकार का एक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे अधिकारीयों ने फेक (फर्जी) बताया है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे चुके लगभग 38 लाख छात्र-छात्राएं बेसब्री से रिजल्ट के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं को अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया हैंडल और संस्थानों से दूर रहना चाहिए.
कब जारी होगा रिजल्ट?
ज्ञात हो कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 5 अप्रैल को खत्म हो गई थी, जिसके बाद से परीक्षार्थियों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 10वीं और सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट के लिए थोड़े और दिन रूकना होगा. बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटा है. परिणाम अंकन में कोई गलती न रह जाएं, इसके लिए अंकों को जांचा रहा है. वेरीफाई करने के बाद सीबीएसई द्वारा 10वीं बोर्ड और सीबीएसई 12वीं के अंकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. ऐसे में बोर्ड रिजल्ट में थोड़ी देरी हो सकती है. फ़िलहाल जैसे ही सीबीएसई द्वारा बोर्ड रिजल्ट की घोषणा होगी, स्टूडेंट इसे सीबीएसई की साइट से चेक कर सकेंगे. कुछ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार 15 मई के बाद सीबीएसई का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
कोरोना की वजह से प्रभावित हुई पढाई
2022 में 10वीं कक्षा की परीक्षा में 94.40 विद्यार्थी सफल हुए थे. लेकिन वर्ष 2021 में कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी. जिस वजह से वर्ष 2021 में सीबीएसई का रिजल्ट 99.04 रहा. लेकिन साल 2020 की बात करें तो इस साल का पास प्रतिशत 91.46% था. साल 2019 में 91.10 फीसदी छात्रों ने बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में सफलता पाई थी. पिछले पांच वर्षों में 10वीं कक्षा का सबसे कम पास प्रतिशत 2018 में रहा था, जो कि 86.7 फीसदी था.
नहीं जारी होगी टॉपर्स की सूची
बताते चलें कि सीबीएसई की ओर से आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की कोई सूची जारी नहीं की जाती है, और न ही कोई मेरिट लिस्ट जारी होती है. सीबीएसई ने इसका कारण बताते हुए अपनी रिजल्ट अधिसूचना में कहा कि, छात्रों के बीच रुग्ण प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, कोई मेरिट सूची घोषित नहीं की जाएगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगे कहा कि, इस संबंध में यह भी सूचित किया जाता है कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर करता है।
ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइटों results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा। जहां से छात्र-छात्राएं इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं
होमपेज पर रिजल्ट वाले कॉलम में क्लिक करें
अपना रोल नंबर डालें.
यहाँ से आप अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं