झुंझुनू-जिंदगी की जंग हारा जतिन,शहर हुआ गमगीन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 11 at 12.39.36 PM

 

◆जिला कलेक्टर व एसपी पहुंचे मुक्तिधाम

झुंझुनू।15 सितंबर को दिनदहाड़े शहर के रोड नंबर दो व तीन के मध्य न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर बोलेरो वह बाइक सवार बदमाशों ने शोरूम में ज्वेलरी की लूट करने वालों से जान बचाकर निकलने वाले शोरूम मालिक बाइस राम उर्फ जतिन सोनी को गोली मारी गई थी।गोली लगने से घायल हुए जतिन सोनी ने 25 वें दिन नौ अक्टूबर को एसएमएस अस्पताल जयपुर में जिंदगी की जंग लड़ते हुए अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार जतिन सोनी को घायल अवस्था में जयपुर के फोर्टिस अस्पताल ले जाने के बाद से ही मूत्र रोग की परेशानी ज्यादा बढ़ गई थी, वहीं डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा जा रहा था लेकिन गोली लगने के बाद लिवर और किडनी में संक्रमण होने की वजह से पूर्णतया डायलिसिस पर ही खा जा रहा था।जतिन ने अंतिम सांस ली यह खबर झुंझुनू में पहुंचते ही लोगों की आंखे नम ही गयी और माहौल गमगीन।
गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जब जयपुर से झुंझुनू लाया गया इस बीच मृतक के घर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया था। कुछ लोगों ने घटना के 25 दिन बीत जाने पर भी घटना के मुख्य आरोपी योगेश चारणवासी के अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश झलक रहा था। आक्रोशित भीड़ ने रोड नंबर तीन को कुछ समय के लिए जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात मार्ग को बदल कर शव शहर के दो नंबर रोड होते हुए मृतक के घर तक पहुंचाया, वहीं आक्रोशित भीड़ को भी तितर-बितर किया प्रदर्शनकारी जब अपने चरम पर थे और उन्हें सूचना मिली कि जतिन सोनी का शव उनके घर पहुंच गया है, तो यह भीड़ जतिन सोनी की शव यात्रा में शामिल होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। पनपते आक्रोश और अति संवेदनशील मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव एवं जिला कलेक्टर रवि जैन अपने दफ्तरों से निकलकर जनता के बीच पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी, जतिन सोनी को न्याय मिलेगा और शहर के एक सड़क या सर्किल का नाम जतिन सोनी के नाम पर किया जाएगा। स्वर्णकार समाज की ओर से 5 सूत्री मांग पत्र भी दिया गया। जिस पर जिला प्रशासन ने पूर्णता मांगों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि जल्द ही मांग पत्र की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।शव यात्रा एक किलोमीटर लंबा काफिला के साथ पहुंची मुक्तिधाम में जिला कलेक्टर रवि जैन पुलिस अधीक्षक गौरव यादव वहां पहुंचकर मृतक जतिन सोनी के पिता चंद्र प्रकाश सोनी को गले लगाकर ढांढस बंधाया और कहा पूरा प्रशासन सोनी परिवार के साथ है, पीड़ित प्रतिकर योजना में सहायता दिलाई जाएगी इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।ज्ञात रहे जतिन के इलाज के दौरान करीब 40 लाख रुपये का खर्चा है।वहीं जतिन सोनी के छोटे भाई संदीप सोनी ने भरभराये गले से हाथ जोड़कर जिला कलेक्टर,एसपी महोदय से गुहार लगाई कि मेरे भाई को न्याय दिलाओ इस पर माहौल एक बार फिर गमगीन हो गया।जिसपर कलेक्टर जैन ने मृतक के भाई संदीप सोनी की पीठ थपथपा कर न्याय का भरोसा दिलाया।

पहली बार हुआ ऐसा

जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञापन लेने स्वयं आये जनता के बीच शवयात्रा में शामिल रहे पुलिस के चार डिप्टी,शहर कोतवाल व अन्य पुलिस कर्मी,मुक्तिधाम में पहुंचे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक।

स्वर्णकार समाज की मांग

आश्रित को सरकारी नौकरी, पचास लाख का मुआवजा, सड़क या एक सर्किल का नामकरण,तीन बच्चों की निःशुल्क शिक्षा, हत्यारों की गिरफ्तारी व सजा दिलाने के लिए मजबूत पैरवी।

Share This Article
Leave a Comment