चित्रकूट: इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल चकजाफर में आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान रैली का शुभारंभ किया गया। प्रधानाध्यापिका शिल्पा चैहान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। जिसके अंतर्गत सभी भारतवासी अपने आजादी के जश्न को पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज 13 से 15 अगस्त तक लगाकर मनाएं । बच्चों द्वारा रक्षा बंधन के लिए तिरंगा, रखियों का निर्माण एवं स्वतन्त्रता दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के सदस्यों के अतिरिक्त अभिभावक एवं ग्रामीणजन व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।