थाना मऊ अन्तर्गत हटवा गांव में हुए हत्याकाण्ड का हुआ सफल अनावरण
घटना में शामिल तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ आनन्द कुमार सिंह तथा उनकी टीम आरक्षी राजबहादुर यादव व आरक्षी अंकित सिंह द्वारा सर्विलान्स टीम की मदद से बीती एक मार्च को थाना मऊ अंतर्गत ग्राम हटवा में हुए सनसनीखेज हत्याकाण्ड का खुलासा कर घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी विष्णु कहार (19) पुत्र नंदकिशोर निवासी हटवा का मृतिका सपना देवी से करीब एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, आरोपी विष्णु ने मृतिका की शादी तय हो जाने के बाद उसे भागकर शादी करने को कहा। जिस पर मृतिका द्वारा इंकार करने पर आरोपी विष्णु अपने चचेरे भाइयों छोटू उर्फ सूरज (19) व कौशल (21) पुत्रगण प्रेमनारायण कहार निवासी हटवा थाना मऊ के साथ साजिश बनाकर और मृतिका के परिजनों को फँसाने के उद्देश्य से मृतिका को गिफ्ट देने के बहाने फोन से उसके घर से करीब 250 मीटर की दूरी पर बने धीरेन्द्र धोबी के अर्धनिर्मित मकान में बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी और लाश को उसी अर्धनिर्मित मकान में छुपा दिया और मृतिका के दो मोबाइल को लेकर आरोपियों द्वारा उसे तोडकर गेहूँ के खेत में फेंक दिया गया, जिसको आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा बरामद किया गया। इस घटना के सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध थाना मऊ में दर्ज मुकदमों में बढ़ोत्तरी की गई तथा तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया।