नरेंद्र शुक्ला
हरदोई/यूपी
‘मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज गाँधी भवन सभागार में देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित कार्यक्रम ‘एक शाम शहीदों के नाम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गाँधी भवन ट्रस्ट के सचिव नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने देशभक्ति आधारित गीतों पर समूह नृत्य व एकल नृत्य किया। उन्होंने समूह नृत्य व एकल नृत्य के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद में बहुमुखी प्रतिभा की कोई कमी नही है। बच्चों ने अपनी गायन प्रतिभा से उपस्थित लोगों को देशप्रेम की भावना से सराबोर कर किया। अनुषा त्रिवेदी द्वारा प्रस्तुत गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ को सुनकर लोगों की आँखों मे पानी आ गया। इस अवसर विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।