Operation प्रहार को अंजाम दिया।

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

operation “प्रहार”

26.05.24 की मध्यरात्रि को operation “प्रहार” के तहत देवास जिले के सभी 12 कंजर डेरो पर लगभग 400 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 08 टीमे बनाकर एक साथ सभी कंजर डेरो पर दबिश दी गई । दबिश के दौरान 05 दो पहिया वाहन,351 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं स्‍थाई वारंटी बदमाशो को पकडा गया एवं कंजर समुदाय के कुल 50 घरो को चे‍क किया गया । 400 अधिकारी/कर्मचारियो के बल के साथ पुलिस अधीक्षक सम्‍पत उपाध्‍याय ने रात दो बजे operation प्रहार को अंजाम दिया। 12 डेरों पर एक साथ 08 टीमे बनाकर दी दबिश,और अवैध शराब निर्माण सहित सभी अवैध ठिकानो को ध्वस्त किया। डेरो पर दबिश के दौरान 3 एडिशनल एसपी,8 DSP एवं 20 थाना प्रभारियों मौजूद रहे। बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लेस होकर सभी पुलिस कर्मी पहुंचे थे और ड्रोन कैमरों से रेकी भी की गयी थी

operation

जप्‍तशुदा सामग्री :– 351 लीटर अवैध कच्ची शराब,05 दो पहिया वाहन ।

operation

गिरफ्तार आरोपी के नाम :-
अनिल उर्फ महेश पिता कैलाश सिसौदिया जाति कंजर उम्र 40 साल निवासी ग्राम ओढ थाना सोनकच्छ देवास ।
गौरव पिता महेश सिसौदिया जाति कंजर उम्र 20 साल निवासी ओढ थाना सोनकच्छ देवास ।
राज पिता राजेश झाला जाति कंजर उम्र 18 साल निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास ।

राजेश उर्फ खन्ना पिता अजयसिंह झाला जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास ।
चिकु उर्फ जागरण पिता विजयसिंह झाला जाति कंजर उम्र 32 साल निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास ।
जतिन पिता ओमप्रकाश हाडा जाति कंजर उम्र 18 साल निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास ।
जितेन्द्र पिता चौहानिया कंजर निवासी सामगी थाना टोंकखुर्द देवास ।

                                                                                                                                देवास ,नूर मोहम्मद शेख

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a Comment