Selfless service सबसे बड़ा धर्म
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में स्काउट गाइड गतिविधियों में (selfless service) उत्कृष्ट योगदान देने पर स्थानीय संघ नवलगढ़ के कोषाध्यक्ष रामअवतार सबलानिया, सहायक सचिव शिव प्रसाद वर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर मूलचंद मूंड,स्थानीय संघ सचिव गुढ़ा गोड़जी मनोहर लाल रणवा, झुंझुनू सहायक सचिव रामकिशन सैनी, चिड़ावा कोषाध्यक्ष निरंजन लाल शर्मा, कब मास्टर सुनील कुमार एवं बरासिया कॉलेज के सेवा भावी रोवर्स को जिला स्तरीय शिविर में उत्कृष्ट योगदान देने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर सी. ओ. कालावत ने कहा कि selfless service ही सबसे बड़ी सेवा है और स्काउट गाइड के माध्यम से selfless service के विभिन्न प्रकार के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं जिसमें विभिन्न स्थानों पर जल सेवा, पक्षियों के लिए परिंडे, चुग्गा पात्र लगाना एवं ग्रीष्म अवकाश का सदुपयोग करने हेतु अभिरुचि शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।
झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:- Counting of votes के लिए गठित दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम घोषित