बदायूॅं : थाना बिल्सी में आयोजित थाना समाधान दिवस में आज दिनांक 09-10-2021 को थाना बिल्सी नवागत प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा द्वारा फरियादियों से सीधा संवाद कर उनकी शिकायतों को सुना गया।
नवागत प्रभारी निरीक्षक द्वारा शिकायत लेकर आए फरियादियों से संवाद कर उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनने के बाद कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधितों को समयबद्ध गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश के साथ दिया गया। इस मौके पर एसएसआई अनूप सिंह, कस्बा इंचार्ज एसआई राजीव कुमार, एसआई सुनील कुमार, एसआई अनिल राणा, लेखपाल विनय कुमार, लेखपाल पार्थ तोमर, लेखपाल चंद्रप्रकाश, लेखपाल नीलकांत शर्मा तथा लेखपाल नेत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।