OverLoad ट्रक ने किसान को जोरदार टक्कर मारी जिससे किसान की मौत हो गयी
कोरांव प्रयागराज। कोरांव थाना अंतर्गत सोमवार को सुबह उल्दा गांव में ट्रक मे धान लदा OverLoad गाड़ी ट्रक नम्बर Up 70 BT 9008 ने रधुनाथ प्रसाद के पुत्र शिव प्रसाद कुशवाहा 56 वर्ष खलिहान में रखवाली कर रहे थे तभी ट्रक ने किसान को मारी जोरदार धक्का सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य कोराव लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया ।
सूचना पर कोराव थाना अध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर जांच में जुटे। मृतक के चार लड़के दो लड़कियां हैं घर पर रहकर खेती-बाड़ी करते थे पत्नी कौशल्या देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल ।
आंचलिक खबरें
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें- सशक्त महिलाएं बताती हैं कि Vote इतना महत्वपूर्ण क्यों