Pilani में फिरौती के लिए फायरिंग वाले दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Pilani में दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Pilani में दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pilani में जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई के निर्देश पर 50 लाख की फिरौती के लिए फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार किये गये

झुंझुनू । Pilani में फिरौती के लिए फायरिंग वाले दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई के निर्देश पर Pilani थाना में डीएसटी टीम ने कार्रवाई की। Pilani निवासी आशीष अग्रवाल पुत्र विश्म्भरलाल जाति-महाजन निवासी वार्ड नं. 34 श्याम मंदिर के पास ने थाना पिलानी में एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया था, कि 27 दिसम्बर को शाम के करीब 5:18 पर मेरे पास मेरे मोबाइल नं. पर नं. 8051722310 से फोन आया और दूसरी तरफ से बोला की मैं सूरज उर्फ घुंडी बोल रहा हूं तथा मुझे 50 लाख रुपए दो और दो दिन में दौबारा फोन करुंगा।

Pilani में दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Pilani में दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैसे की व्यवस्था कर लेना। मैंने जब उसको मना किया कि मेरे पास कोई पैसे नहीं है तो कहा कि इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। मुझे फिरौती के पैसे नहीं दिये तो जान से हाथ थोना पड़ सकता है और धमकी देकर फोन काट दिया। फिर 28 दिसम्बर को शाम के करीब 6:13 के आसपास मेरे स्टोर पर दो लडक़े मोटरसाइकिल लेकर आये जिसमें एक बाइक पर बैठा था,

एक मोटर साइकिल से उतरकर आया और पिस्तौल निकालकर कहा कि तुने फिरौती की रकम नहीं दी तो तुझे जान से हाथ थोना पड़ेगा और जान से मारने की नियत से मेरी तरफ तीन गोलियां चलाई और मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। तलाश बाबत मुखबीर मामुर किये गये। गिरफ्तारी हेतू भरसक प्रयास किये जाकर आरोपी मुकुल नायक व अंकित जांगिड़ को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा पकड़ते समय भागने का प्रयास व ट्रक से कूदकर भागने से पैरो में चोट लगी। आरोपियों ने पूछताछ में सुरज ऊर्फ घुण्डी व सुरेश कुमावत के कहने पर फायरिंग करना बताया है। आरोपी मुकुल के खिलाफ पूर्व में भी आम्र्स एक्ट के थाना चिड़ावा व रानोली में प्रकरण दर्ज है तथा आरोपी अंकित के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास का मामला थाना पिलानी में दर्ज है।

टीम में ये रहे शामिल

थानाधिकारी नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल भरत सिंह, सुनील, दिनेश, शशिकान्त, सत्यवीर तथा कांस्टेबल पंकज शर्मा, सुरेश, हरिश, दिनेश, विक्रम, श्रवण, सुरेश व जयपाल आदि शामिल थे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Sarita व Priyanka का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में हुआ सम्मान

Share This Article
Leave a Comment