DCP Rahul Raj ने मलीहाबाद थाना क्षेत्र के अस्थायी Police चौकी का उद्घाटन किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Police चौकी

Police चौकी बनने से मलिहाबाद क्षेत्र में सुडौल क़ानून व्यवस्था बनेगी

मलिहाबाद। शनिवार शाम को डी.सी.पी. राहुल राज ने मलीहाबाद थाना क्षेत्र के मोहान रोड पर नव निर्मित अस्थायी पुलिस चौकी का फीता काट कर उद्घाटन किया। मलीहाबाद और उन्नाव बॉर्डर के गोसा लालपुर में बनाई गई अस्थायी पुलिस चौकी।डी.सी.पी. उद्घाटन के उपरांत कहा कि बॉर्डर पर चौकी बनने से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मज़बूत।

IMG 20231028 WA0116

ग्रामीण क्षेत्रों पुलिस की बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए नई Police चौकी का निर्माण किया गया है।

नवनिर्मित Police चौकी की कमान डी.बी. सिंह के हाथ में सौंपी गई, उदघाटन समारोह में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल,,उपनिरीक्षक कुँवर वीर विक्रम सिंह सहित अन्य उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। लोगों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना एवं ग्रामीण क्षेत्रों पुलिस की बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए नई पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है।

क्षेत्र में Police द्वारा बेहतर सेवाएं प्रदान करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।डी.सी.पी. के साथ साथ अन्य Police कर्मी भी क़ानून व्यवस्था को उत्तम बनाने का प्रयास कर रहे हैं

 

Visit our Social Media

YouTube :@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

ये भी पढ़ें: PM पहुंचे पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों के दर्शन करने

 

रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल मलिहाबाद लखनऊ

Share This Article
Leave a comment