अगर आपमे टैलेंट है और आपको उचित मंच मिल जाये तो कोई भी आपकी प्रतिभा को निखरने से रोक नहीं सकती, प्रतिभा केवल बड़े शहरों के युवाओं की जागीर नहीं रही, अगर आपकी कला में दम है तो छोटे शहरों से आनेवाले लोग भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर ख्याति पा सकते हैं। ये बातें बिग बॉस सीजन 12 की प्रतियोगी और समस्तीपुर निवासी उर्वर्शी वाणी ने अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। बताते चलें की उर्वर्शी के पिता पंकज कुमार तिवारी समस्तीपुर जुट मिल में कार्यरत रहे हैं, संगीत से इस परिवार का गहरा लगाव रहा है। बिग बॉस सीजन 12 के दौरान समस्तीपुर की इस बेटी का काफी नाम रहा और टीवी पर प्रसारित होनेवाले कई अन्य कार्यक्रमों में भी दिग्गज सितारों के साथ इसने मंच साझा किया है। समस्तीपुर में आयोजित सम्मान समारोह में पत्रकार फिरोज आलम, अफसर हैदरी, शाहनवाज़ अनवर, रेहान फजल, बेताब राही सहित कई बुद्धिजीवियों ने उर्वर्शी की कला को सराहा और उम्मीद जताई की इनसे प्रेरणा लेकर समस्तीपुर जैसे छोटे शहर के अन्य युवा भी पढ़ाई के अलावे अन्य क्षेत्रों में जाकर जिले का नाम रौशन करेंगे।
प्रतिभा केवल बड़े शहरों की मोहताज नहीं : उर्वर्शी-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन
