Priyanka Gandhi ने बनाया जीत का शानदार रिकॉर्ड, आज संसद भवन में लेंगी शपथ

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Priyanka Gandhi Vadra wins from Wayanad

Priyanka Gandhi Become MP :  इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी लीडर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की राजनीतिक करियर की नई शुरूवात चुनाव जितने के बाद 28 नवंबर से शुरू हो गयी आज वह कांग्रेस पार्टी नेता रवींद्र वसंतराव चव्हाण के साथ लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ लेंगी। प्रियंका गांधी की जीत के साथ दशकों में पहली ऐसा हो रहा है की आज लोकसभा में गांधी परिवार के तीन सदस्य संसद में देखने को मिलेंगे यह गाँधी परिवार के इतिहास में अब तक कभी ऐसा नहीं हुआ। प्रियंका गांधी ने हाल ही में संपन्न उपचुनावों में वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमे उन्होंने 4,10,931 मतों से जीत हसिल की यह चुनाव महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव 2024 के साथ हुआ था।

Priyanka Gandhi ने बनाया जीत का शानदार रिकॉर्ड, आज संसद भवन में लेंगी शपथ

वायनाड लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी पॉलिटिशियन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के भाई राहुल गांधी ने जीती थी लेकिन कुछ समय बाद राहुल गाँधी ने कांग्रेसी गढ़ रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ा और वह वहां से भी जीत गए थे जिसके चलते एक साथ दो जगह सांसद रहना संविधान में नहीं लिखा है इसलिए उन्हें एक जगह से सीट खाली करनी थी इसलिए जिन्होंने इस साल वायनाड लोकसभा सीट इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते वह सीट खाली थी इसलिए वहां लोकसभा चुनाव दोबारा से करवाए गए जिसमे फिर यह सीट उन्ही की पार्टी के कहते में चली गयी।

जानकारी के लिए बता दे की उपचुनाव का मतलब क्या होता है दरसल जब कोई लोकसभा सदस्य या विधायक अपनी सीट से इस्तीफा देता है या किसी अन्य वजह से वह सीट खाली हो जाती है जैसे सदस्य की हत्या या मौत हो जाती है लोकसभा का कार्यकाल पूरा नहीं होता है उस समय वहाँ पर उस सीट की नियुक्ति के लिए जो चुनाव कराये जाते है उन्हें उपचुनाव कहते है यदि लोकसभ सीट है तो लोकसभा उपचुनाव और यदि विधानसभा सीट है तो विधानसभा उपचुनाव कहा जाता है कांग्रेस के गढ़ वायनाड में प्रियंका गांधी ने भाजपा नेता नव्या हरिदास और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेता सत्यन मोकेरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। जिसमे प्रियंका गाँधी ने बाजी मार ली।

Priyanka Gandhi ने पहली बार में ही बनाया जीत का रिकॉर्ड

कम मतदान के कारण प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को 6,22,338 वोट मिले जो अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इस निर्वाचन क्षेत्र में राहुल गांधी के 647,445 वोटों से कम है। हालांकि, 410,931 वोटों के अंतर ने उनके 364,422 वोटों की बढ़त को पीछे छोड़ दिया जिससे उनकी पहली जीत और भी खास हो गई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा आज लोकसभा में सांसद के तौर पर शपथ लेंगी। प्रियंका ने वायनाड लोकसभा सीट पर चार लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े – IPL 2025 : वैभव सूर्यवंशी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स में छिड़ी जंग

Share This Article
Leave a Comment