उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील में आज 5 अगस्त 2023 को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आज के मऊ तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में चित्रकूट जिलाधिकारी का किन्ही कारणों से नहीं आ पाये । आज के दिन समाधान दिवस निर्धारित होने के कारण फरियादी काफी संख्या में आए ।लेकिन समाधान दिवस में जिलाधिकारी राकेश पाठक की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील के सर्किल क्षेत्र से आए वादकारियों की समस्याएं सुनी। मऊ एसडीएम ने मौके पर अपने सभी राजस्व, चकबंदी, विद्युत विभाग, पंचायत विभाग, चिकित्सा विभाग, आदि विभागों की समस्याएं आई । जिसमें मौके पर उप जिलाधिकारी राकेश पाठक ने विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अधिकारी की उपस्थिति में मैटर समझ कर सुलझाने के आदेश दिए । आज मऊ तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में मौके पर मऊ तहसील सर्किल के तीनों थानों के प्रभारी निरीक्षकों ने वहां पर वादकारियों की समस्याओं को उपजिलाधिकारी और मऊ मानिकपुर सी ओ राजकमल के सामने मामलों को सत्यता से निपटाने की बात कही। मऊ नगर पंचायत के ई ओ बालकृष्ण गौतम मौके पर रहकर समस्याएं सुनी। और कहा कि अभी शासन से मऊ नगर में विकास का पैसा आना बाकी है आ जाएगा तब सभी समस्याएं सही हो जाएंगी।संयोगवश आज संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चित्रकूट, सी डीओ चित्रकूट, व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शासन के काम के अनुसार उपस्थित नहीं हो सके।
मऊ तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस बड़ी सहजता से वादकारियों को संतुष्ट करते हुए संपन्न हुआ। आज के मऊ तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार मऊ राजेश यादव ने भी राजस्व विभाग की समस्याएं हल्का लेखपालों को खत्म करने के आदेश दिए ।तहसील के सभागार में मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक क्राइम अभय राज सिंह, बरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह ,रैपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश चन्द्र पांडे ,जिला पंचायत विभाग के बड़े जेई एसपी पांडे ,मऊ ब्लाक के वरिष्ठ जेई भागवत मिश्रा उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट आंचलिक खबरें
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधन दिवस में सुनी गई समस्याएं

Leave a Comment Leave a Comment