Chitrakoot News: सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी के लिए जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक Chitrakoot / बांदा पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में जनपद चित्रकूट में राष्ट्रीय रामायण मेला परिषद सीतापुर चित्रकूट में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों निर्णय, उपलब्धियां एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु एवं *सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास* विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने तुलसी कथा रघुनाथ की एवं भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जनपद वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन कर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से अब तक जो व्यक्ति प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं से वंचित रह गए वे योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त करें।
Chitrakoot अमावस्या मेले में अपने परिजनों से बिछड़ी बच्ची को पुलिस ने चंद मिनटों में बरामद करके परिजनों को सौपा
Chitrakoot अमावस्या के अवसर पर मेले में लगी पुलिस की सराहनीय पहल आई सामने। आपको बताते चले कि चित्रकूट अमावस्या मेले में अपने परिजनों के साथ घूमने आई नेहा उम्र 8 वर्ष बच्ची परिक्रमा के दौरान अपने परिजनों से लक्ष्मण पहाड़िया मार्ग में बिछुड़ गयी थी।

वहां पर ड्यूटी में लगे तेज़तर्रार उपनिरीक्षक अनील गुप्ता से लड़की के परिजनों ने अपनी खोई हुई लड़की के बारे में बताया तो उपनिरीक्षक अनील गुप्ता अपने हमराही कांस्टेबल कृष्ण पाल सिंह व अमित सिंह के साथ खोज में लग गए। कुछ ही मिनटो में बच्ची को बरामद कर लिया चाय,बिस्किट खिलाकर बच्ची को परिजनों को सौपा।
अपने बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया और उन तीनो उत्तर प्रदेश Chitrakoot पुलिस के जवानों की भूरि भूरि प्रसंसा की।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre