दीपेंद्र कुमार
बिहार, सहरसा: राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जिशु ने बयान जारी कर कहा है कि एम्स निर्माण संघर्ष समिति द्वारा सहरसा में इसकी स्थापना को लेकर कल 31 जुलाई को सहरसा जिलाबंदी की घोषणा की है। सहरसा में एम्स की स्थापना हो, इसके लिए निर्माण समिति एवं अन्य संगठन सहरसा में एम्स की स्थापना को लेकर प्रारंभ से ही आंदोलन और संघर्ष करता रहा है।
बिहार सरकार के द्वारा पहले 28 जिलों से जमीन का विस्तृत रिपोर्ट मांगा गया। इसमें सहरसा जिला प्रशासन सर्वप्रथम जितना जमीन चाहिए उसके लिए अनुशंसा की। लेकिन बाद में राज्य सरकार राजनीतिक कारणों से एम्स को सहरसा में ना बनाकर दरभंगा डीएमसीएच को एम्स बनाने की घोषणा कर दी। जिसे केंद्र सरकार ने अस्वीकृत कर दिया, पुनः राज्य सरकार ने दरभंगा में ही दूसरे जमीन का प्रस्ताव भेज दिया जिसे फिर से केंद्र सरकार ने यह कहते हुए अस्वीकृत कर दिया कि जमीन लो लैंड है। जमीन का निर्धारण राज्य सरकार को करना है लेकिन राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण बिहार में दूसरा एम्स निर्माण अभी तक अधर में लटका हुआ है जबकि सहरसा जिला में एम्स का निर्माण सभी मापदंडों को पूरा करता है।यह राज्य सरकार द्वारा सहरसा वासियों के साथ अन्याय है। एम्स की स्थापना सहरसा में हो इसके लिए अब आंदोलन तेज हो गया है। इस कड़ी में 31 जुलाई को सहरसा महाबंद की घोषणा हुई है जिसका राष्ट्रीय लोक जनता दल पूर्ण समर्थन करती है।
राष्ट्रीय लोक जनता दल के सभी सम्माननित कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि कल सहरसा बंद को पूर्णतः सफल बनाया जाए। सहरसा के साथ पिछले तीन दशकों से जो सौतेला व्यवहार राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, उसके खिलाफ आज गोलबंद होने की जरूरत है। इसलिए आप सभी सहरसा वासियों से प्रार्थना है कि अपने हक की लड़ाई को कमजोर ना होने दें।