Religious शिक्षा की अलख जगाने के कार्य को लेकर निकाली गई रैली

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Religious शिक्षा की अलख जगाने के लिए निकाली गई रैली
Religious शिक्षा की अलख जगाने के लिए निकाली गई रैली

कर्वी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पहरा में शनिवार को Religious शिक्षा की अलख जगाने के कार्य को लेकर  रैली निकाली गई

भरतकूप,चित्रकूट। कर्वी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पहरा में शनिवार को Religious शिक्षा की अलख जगाने के कार्य को लेकर निकाली गई रैली श्री यथार्थ परमार्थ सेवा समिति द्वारा श्री विमलानंद महाराज जी के दिशा निर्देश के अनुसार बच्चो को श्री यथार्थ बाल गीता का अध्यन निःशुल्क कराया जा रहा है।

Religious शिक्षा की अलख जगाने के लिए निकाली गई रैली
Religious शिक्षा की अलख जगाने के लिए निकाली गई रैली

डॉक्टर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि सप्ताह में दो दिन सनातनों बच्चों को Religious शिक्षा दी जा रही है यही आने वाले समय में सनातन धर्म को मजबूती देने का कार्य करेगा। वही डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि बच्चों में गीता, भागवत, रामचरितमानस,महाभारत जैसे महाग्रंथो को कंठस्थ कराकर भारतीय संस्कृति संस्कार को महत्व देना प्राथमिकता है

डाo जय प्रकाश यादव ने कहा कि मुगल काल से लेकर ब्रिटिश शासन तक सनातन धर्म की संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास हुआ है इससे धर्म कमजोर होकर अलग-अलग धारणाओं में विभक्त होता जा रहा है।

अब तैयार हो रहे भविष्य को निपुण रखने से सनातन का उद्देश्य मजबूत बना रहेगा विडंबना की बात यह है कि जो कार्य शासन से होनी चाहिए वह कार्य संत महात्मा कर रहे हैं। और आगे करता रहेगा।

 

आंचलिक खबरे, अश्विनी श्रीवास्तव

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhbare

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – सांसद RK Singh Patel ने कहा चैपाल के माध्यम से किया जा रहा है समस्याओं का निस्तारण

Share This Article
Leave a comment