Revenue न्यायालयो में लंबित मामलो के निराकरण के संबंध में एसडीएम से मिला अभिभाषक संघ

Aanchalik khabre
2 Min Read
Revenue संबंधी मामले तय समय में पूरे होंगे
Revenue संबंधी मामले तय समय में पूरे होंगे

Revenue संबंधी मामले तय समय में पूरे होंगे, एसडीएम ने दिया अभिभाषक संघ को  आश्वासन दिया

भितरवार। विधानसभा चुनाव होने के कारण पिछले 4 माह से तहसीलदार न्यायालय और एसडीएम न्यायालय में Revenue संबंधी लंबित प्रकरणों का निराकरण न होने से राजस्व न्यायालयो में पक्षकार और अभिभाषको को आ रही परेशानियों एवं उनके समाधान को लेकर भितरवार अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में नगर के सभी अभिभाषक भितरवार एसडीएम डीएन सिंह से मिले।

aanchalikkhabre.com Revenue

एसडीएम से मुलाकात के दौरान सभी अभिभाषकों ने बताया कि पिछले चार माह से Revenue न्यायालयो में काम नहीं हो पा रहा है। पहले चुनाव का बहाना था लेकिन अब तो चुनाव भी नहीं है ,4 माह से निराकरण के लिए लगी फाइलों में तारीख तक नहीं मिल पा रही है।फाइलों का भी पता नहीं चल रहा, तहसीलदार न्यायालय में तहसीलदार नहीं बैठ रहे।

पक्षकार और अभिभाषक दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । Revenue मामलों में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए अभिभाषक संघ द्वारा 15 दिन पहले ज्ञापन भी दिया गया था।उसी के चलते शुक्रवार को नगर के सभी अभिभाषक भितरवार एसडीएम से मिले, और आ रही समस्याओं से अवगत कराया।

एसडीएम डीएन सिंह ने सभी अभिभाषकों से कहा आगे से आपको परेशानी नहीं आएगी । राजस्व संबंधी मामले तय समय में पूरे होंगे यह आश्वासन सभी अभिभाषकों को दिया। इसके साथ ही एसडीएम ने चीनोर ,भितरवार ,आंतरी के सभी तहसीलदारों को तहसीलदार न्यायालय में नियमित रूप से बैठने के निर्देश देते हुए न्यायालय में लंबित प्रकरणों को तय समय सीमा में निराकरण करने का निर्देश जारी किया । मुलाकात के दौरान नगर के सभी अभिभाषक उपस्थिति रहे।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – BJP महिला मोर्चा ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

Share This Article
Leave a Comment