Gangster अपराधी की 01 करोड़ 09 लाख 60 हजार की सम्पत्ति जब्त

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

Gangster अपराधी बब्बल उर्फ बजहूल कमर

जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अवैध खनन/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने थाना राजापुर में पंजीकृत मु0अ0सं0-113/2023 धारा 2/3 Gangster एक्ट के अभियुक्त बब्बल उर्फ बजहूल कमर पुत्र समसुल कमर, निवासी छीतेमऊ थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज के विरुद्ध

Gangster

जिलाधिकारी चित्रकूट को प्रस्ताव भेजा कियह अपराधी आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यासिक रूप से चोरी छिपे अवैध खनन के परिवहन हेतु लोकसेवक का लोकेशन लीक कर गाड़ी पास कराने आदि घटनाएं गिरोह के सदस्यों के साथ सक्रिय होकर कारित करने के फलस्वरूप उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन से अपने तथा अपने सगे भाई अलमास के नाम कय किये गये

03 ट्रक व 01 स्कार्पियो सहित कुल 04 वाहन जिसकी कीमत लगभग 1,09,60,000/-रू० ऑकी गयी है । जिला मजिस्ट्रेट चित्रकूट द्वारा दिनांक 28.05.2024 को शासन के पक्ष में उपरोक्त सम्पत्ति जब्त करने का आदेश पारित किया गया।

                                                                                                            चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा

Visit Our Social Media Pages

Share This Article
Leave a comment