नन्हे 03 वर्षीय बालक वृशांश साहू 27 फरवरी पल्स पोलियों जागरूकता अभियान अपने साईकिल में तख्ती लगाकर चला रहे हैं-आँचलिक ख़बरें-हेमंत वर्मा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 26 at 2.41.54 PM

 

डोंगरगांव, पल्स पोलियों अभियान लगातार पुरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है प्रतिवर्ष 0 से 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियों पिलाकर पोलियों अपंगता से बचने के लिए लगातार भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है ताकि भारत पोलियों मुक्त बना रहे WhatsApp Image 2022 02 26 at 2.41.54 PM 1इसी क्रम में 27 फरवरी दिन रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद जिंदगी के लिए पल्स पोलियों पिलाया जायेगा। लोगों को जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में रेडियोग्राफर के पद पर पदस्थ भोज साहू के 03 वर्षीय पुत्र कनिष्क साहू अपने साईकिल पर तख्ती लगाकर अनोखी तरीके से जागरूकता अभियान सुबचलाया जा रहा है इससे पहले भी नन्हे बालक वृक्षांश लगातार कोरोना के बढ़ते चरम सीमा को देखते हुए आम जनों के बीच जागरूकता अभियान इस तरह चलाकर आम जनों के बीच सुर्खियां बटोरे थे।एक बार फिर इस तरह जागरूकता अभियान चलाकर फिर चर्चा में आया है हर तरफ नन्हे बालक की इस कार्य के लिए सरहाना मिल रहा है।

Share This Article
Leave a Comment